BETTIAH: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जिस दिन आपराधिक वारदातों को बदमाश अंजाम नहीं देते होंगे। इस बार बेतिया में क्राइम करने वाले थे। लेकिन अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया। बेतिया पुलिस ने समय रहते 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। ये पांचों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।
इनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, चाकू और 5 मोबाइल फोन बरामद किया है। इस बात की जानकारी सदर डीएसपी विवेक दीप ने दी। बताया कि मनुआपुल थाने की पुलिस लंबित कांड में छापेमारी करने निकली थीं तभी यह गुप्त सूचना मिली कि छावनी के आगे मैनाटांड रोड स्थित सरेह में कुछ लोग हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहे हैं।
जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और घेराबंदी कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के खैरटिया निवासी राहुल कुमार, नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी सर्वेश कुमार साहित 3 किशोर के रुप में हुई हैं। सदर डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट