अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी कोटे के मंत्री ने विधानसभा में खोला मोर्चा, बोले.. एसपी-डीएम के चलते मेरी गाड़ी रोकी गई, अपमान बर्दाश्त नहीं.. पद छोड़ दूंगा

अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी कोटे के मंत्री ने विधानसभा में खोला मोर्चा, बोले.. एसपी-डीएम के चलते मेरी गाड़ी रोकी गई, अपमान बर्दाश्त नहीं.. पद छोड़ दूंगा

PATNA  : बिहार विधानसभा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है राज्य सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन के अंदर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधानसभा में मंत्री जी एस मिश्रा ने पटना के डीएम और एसएसपी पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है. मंत्री ने सदन में खड़े होकर कहा है कि पटना के एसपी और डीएम की वजह से उनकी गाड़ी को विधानसभा में आने से रोका गया.


दरअसल बिहार विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही चल रही थी. इसी दौरान देर से पहुंचे मंत्री जीवेश मिश्रा सदन में उठ खड़े हुए. उन्होंने अध्यक्ष से अपने लिए संरक्षण मांगा. जीवेश मिश्रा ने सदन में बताया कि विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान और समय पर इसलिए नहीं पहुंच पाए क्योंकि पटना के डीएम और एसएसपी में अपना काफिला एंट्री कराने के लिए उनकी गाड़ी रुकवा दी. जीवेश मिश्रा ने यह भी बताया कि डीएम और एसएसपी उस गेट का इस्तेमाल कर रहे थे जो विधानमंडल परिसर में आने के लिए मुख्यमंत्री करते हैं.


विधानसभा में मंत्री ने खुद ऐलान कर दिया कि वह सदन में तब तक नहीं बैठेंगे. जब तक के पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा को बर्खास्त नहीं कर दिया जाता. मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान नहीं है मंत्री की बेइज्जती की जा रही है ऐसे पद पर रहने से क्या फायदा. विपक्ष को इसके बाद मौका मिल गया इसके बाद सदन में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया. मंत्री दिनेश मिश्रा काफी गुस्से में लग रहे थे बीजेपी के विधायक भी सदन में उठकर शोर-शराबा करने लगे सरकार की जमकर फजीहत हुई.