अपने ही सांसद के सवालों से घिरे गिरिराज, रूडी बोले..लोगों को जब रोजगार मिल रहा है तो बिहार छोड़कर बाहर क्यों चले गये?

अपने ही सांसद के सवालों से घिरे गिरिराज, रूडी बोले..लोगों को जब रोजगार मिल रहा है तो बिहार छोड़कर बाहर क्यों चले गये?

DESK: संसद के शीतकालीन सत्र के 17वें दिन आज बीजेपी के मंत्री खुद अपनी ही पार्टी के सांसद के सवालों में घिरते दिखे। बिहार में रोजगार की स्थिति पर ग्रामीण और पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह संसद को जानकारी दे रहे थे। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गिरिराज सिंह ने आंकड़ों के साथ बताया कि बिहार में कितने लोगों को सरकार ने प्रशिक्षण दिया और कितनों को रोजगार दिया गया। लेकिन तभी इसी दौरान बीजेपी के ही सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सवाल किया कि यदि बिहार में इतना रोजगार है तो करोड़ों लोग दूसरे प्रदेशों में काम क्यों कर रहे हैं? बिहार छोड़कर बाहर क्यों चले गये?

गिरिराज सिंह को घेरते हुए BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में कहा कि DDU GKY में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार दिया गया है। जब इतनी बड़ी संख्या में जब बिहार के लोगों को रोजगार मिल ही रहा है तो आखिर बिहार के चार करोड़ लोग बिहार छोड़कर बाहर क्यों चले गये और नीति आयोग बिहार को पिछड़ा क्यों कह रहा है। 


रुडी ने यह भी कहा कि हम आप दोनों पिछड़े श्रेणी में क्यों आ जा रहे है माननीय मंत्री जी बताए कि जब आपका रोजगार इतना कामयाब है तो कहा ऐसी कमी है कि बिहार के चार करोड़ लोग महाराष्ट्र में मजदूरी कर रहे हैं बिहार के 4 करोड़ लोग पंजाब में मजदूरी कर रहे हैं बिहार के चार करोड़ लोग जम्मू करोड़ में जाकर जान गंवा रह हैं। बिहार इतना ही ज्यादा प्रगतिशील हो गया है तो इतनी बड़ी संख्या में लोग बिहार से बाहर क्यों जा रहे हैं। 


वही राजीव प्रताप रूडी के सवालों का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि माननीय सदस्य बड़े वशिष्ट सदस्य है इन्होंने जो चिंता जाहिर की है वो पूरे बिहारवासी की चिंता है हम सब भी इसे लेकर चिंतित है लेकिन भारत सरकार की ओर से जो योजना चलाई जा रही है वो मैंने मंत्री जी को बताने का काम किया है।