ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी Bihar News: ‘ऑपरेशन जखीरा’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 392 किलो विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार AISSEE 2026: कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश का सुनहरा मौका, जानें कब और कैसे कर सकते है अप्लाई? IRCTC Scam Case: राह या राहत? बिहार चुनाव से पहले बढ़ीं लालू परिवार की मुश्किलें, IRCTC घोटाला मामले में आज तय होगा मुकदमा Bihar Weather: बिहार में सुबह-शाम दिखने लगा ठंडी हवाओं का असर, नवंबर से करना होगा भीषण सर्दी का सामना Bihar Election 2025: NDA में तो सब तय फिर इस बात का संकेत देने में लगे हैं नेता जी ! कार्यकर्ता के बहाने दिखा रहे खुद का दर्द या सच में दे रहे संदेश; आखिर क्यों हो रहा ऐसा Kantara Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, क्या टूटेगा KGF का रिकॉर्ड? जानिए Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व

अपने बयान पर कायम हैं लालू, PM मोदी और BJP नेताओं पर किया पलटवार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 06 Mar 2024 10:39:25 PM IST

अपने बयान पर कायम हैं लालू, PM मोदी और BJP नेताओं पर किया पलटवार

- फ़ोटो

PATNA: PM मोदी पर परिवार को लेकर टिप्पणी करने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज भी अपने बयान पर कायम हैं। पटना स्थित राबड़ी आवास में लालू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी के तमाम नेताओं ने पीएम मोदी के बचाव में यह  घोषित कर दिया है कि हम नरेंद्र मोदी के परिवार है। सब उनका परिवार बन जाएं। सब मनौती परिवार है।


लालू ने फिर कहा कि हम दूसरी बात भी बोले थे कि किसी की मौत के बाद बाल दाढ़ी छिलवाया जाता है यहां तक की नाखून भी कटवाया जाता है। तो जो लोग बोल रहे हैं कि मैं मोदी का परिवार हूं तो वो सब बाल दाढ़ी छिलवा लें, तब हम मानेंगे की सब मोदी का परिवार है। पीएम मोदी के बचाव में ये लोग सिर्फ फालतू बात कर रहे हैं सब मनौती परिवार हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि ठीक है, उनका 140 करोड़ परिवार है, जब उनकी माता जी का देहांत हुआ था तब 13 दिनों पर जो श्राद्ध का रस्म होता है, वो सब भी करें। हमने कोई गलत बात नहीं कही है। देश की जनता सब देख रही है। लालू आगे कहते हैं कि यदि नरेंद्र मोदी हिन्दू रहते तो मां के देहांत के बाद बाल दाढ़ी जरूर बनवाते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम कैसे माने कि वो हिन्दू हैं। उन्हें हमने फेक हिन्दू बोला है इसमें गलत क्या है? औरंगाबाद, बेगूसराय और बेतिया की रैली में वो लगातार हम पर हमला बोल रहे हैं। मैंने तो कोई गलत बात नहीं बोला था। 


बता दें कि मार्च महीने में पीएम मोदी ने तीन रैलियां की। पहली रैली औरंगाबाद दूसरी बेगूसराय और तीसरी आज चंपारण के बेतिया में की। इस दौरान लालू परिवार का बिना नाम लिये उन्होंने राजद पर जमकर हमला बोला। बेतिया की धरती से 12 हजार 800 करोड़ की विकास योजनाओं का उपहार पीएम मोदी दिया। मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा बिहार दौरा था जहां पीएम मोदी ने 90 के दशक के जंगलराज और परिवारवाद पर हमला बोला। उनके निशाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव रहे। प्रधानमंत्री ने 90 के दशक में बिहार में जंगलराज के हालात की चर्चा की। कहा कि आजादी के बाद के दशकों में बिहार की एक बहुत बड़ी चुनौती यहां से युवाओं का पलायन रही है। जब बिहार में जंगलराज आया तब ये पलायन और ज्यादा बढ़ गया। जंगलराज लाने वाले लोगों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की। बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया। 


उन्होंने कहा कि बिहार वो धरती है, जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया है। बिहार वो धरती है, जिसने एक से बढ़कर एक प्रतिभावान व्यक्तित्व मां भारती को दिए हैं। ये सच्चाई है कि जब-जब बिहार समृद्ध रहा है, तब भारत समृद्ध रहा है। इसलिए विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना भी उतना ही जरूरी है। बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार यहां के युवाओं का सबसे बड़ा गुनाहगार है।जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया।


ये NDA सरकार है, जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है। NDA की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के युवा को यहीं बिहार में नौकरी मिले, रोजगार मिले। आज जिन हजारों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उसके मूल में भी यही भावना है। बिहार से दूसरे शहरों में रोजी-रोटी के लिए जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता फूलता रहा किस तरह एक एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया। क्या कोई भी व्यक्ति इस प्रकार से लूटने वालों को माफ कर सकता है क्या? बिहार में जंगल राज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। जंगल राज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। 


पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार है जो जंगल राज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है। एनडीए की डबल इंजन सरकार का प्रयास है की बिहार के युवा को यही बिहार में नौकरी मिले यही बिहार में रोजगार मिले। जब मुझसे पूछते हैं कि मोदी जी आपने यह सब इतनी जल्दी कैसे किया। तब मैं उन्हें कहता हूं कि मोदी ने नहीं यह भारत के नौजवानों ने किया है। मोदी ने तो भारत के हर युवा को उनके हर कदम पर साथ देने की गारंटी दी है। हर विकसित बिहार के लिए आज यही गारंटी में बिहार के युवा को भी दे रहा हूं। 


Indi गठबंधन अभी भी 20वी सदी की दुनिया में जी रहा है। nda की सरकार कह रही है कि हम हर घर को सूर्य घर बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हर घर की छत पर सोलर प्लांट हो। उससे वह घर भी कमाई और उसे बिजली भी मुफ्त मिले लेकिन indi गठबंधन अभी भी लालटेन के भरोसे जी रही है। जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब अब सिर्फ एक ही परिवार का राज रहा।  भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी अगर होते तो उनसे भी यही सवाल पूछते हैं जो मोदी से पूछ रहे हैं। 


परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थन है। आज  जेपी लोहिया बाबा साहब अंबेडकर को भी कटघरे में खड़ा करते इन्होंने भी तो अपने परिवार को बढ़ावा नहीं दिया बल्कि देश के हर परिवार के लिए जीवन खपा दिया। मेरा कौन सा घर है जहां में लौट जाऊं मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है हर भारतवासी मेरा परिवार इसलिए आज हर भारतीय कह रहा है हर गरीब हर नौजवान कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार। बिहार के लोग यह भी देख रहे हैं कि भगवान श्री राम का अपमान करने वालों का साथ कौन दे रहा है यही परिवारवादी है जिन्होंने दशकों का रामलला को टेंट में रखा यही परिवारवादी है जिन्होंने राम मंदिर ना बने इसके लिए जी भर कोशिश की।


बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन राज में सिर्फ जंगलराज लाने वाले परिवार की ही गरीबी मिटी। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या इन लोगों को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए? लोगों ने एक सूर में कहा नहीं..पीएम मोदी ने कहा कि जब तक बिहार में लालटेन का राज तब एक ही परिवार की गरीबी मिटी सबसे ज्यादा उन्हें ही लाभ मिला। इंडि गठबंधन के लोगों को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए क्या? आज भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर रहते तो ये उनसे भी वही सवाल पूछते जो आज मोदी से पूछ रहे हैं। हर भारतवासी मेरा परिवार है। आज हर भारतवासी यह कह रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार। मैं अपने परिवार की गरीबी खत्म करना चाहता हूं इसलिए मोदी गरीब परिवारों को राशन और हेल्थ बीमा दे रहा है। पक्के घर, शौचालय, नल जल सहित कई सुविधाएं लोगों को दी जा रही है। मोदी अपने किसान भाईयों को ऊर्जा दाता और उर्वरक दाता बना रहा है। बंद पड़े बरौनी के खाद कारखाना को एनडीए की सरकार ने फिर से खुलवाया जो आज काम कर रहा है लोगों को रोजगार मिल रहा है। 


बेतिया की धरती से 12 हजार 800 करोड़ की विकास योजनाओं का उपहार पीएम मोदी दिया। मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा बिहार दौरा है। इससे पहले 2 मार्च को वे औरंगाबाद और बेगूसराय आए थे। जहां कई विकास योजनाओं का उन्होंने उद्घाटन और शिलान्यास किया था। औरंगाबाद में 21 हजार करोड़ की परियाजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने बेगूसराय में बिहार सहित पूरे देश के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। आज पीएम मोदी बेतिया पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। बेतिया से उन्होंने 12 हजार 800 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। 


बता दें कि पीएम मोदी ने आज बेतिया से गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रेलखंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण, बेतिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, एनएच-139 डब्लू का गंगा नदी पर पटना में दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल के समानांतर पश्चिम में 180 मीटर अपस्ट्रीम 6 लेन एक्स्ट्रा-डोज्ड केबल ब्रिज का शिलान्यास किया। एनएच-130 डब्यू का 4 लेन बकरपुर हाट-मानिकपुर खंड, पू्र्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना का शिलान्यास और एचबीएल की सुगौली और लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल परियोजना का भी शिलान्यास उन्होंने किया। वही नरकटियागंज-गौनाहा आमान परिवर्तित रेलखंड और बेतिया रेल फ्लाईओवर का बेतिया-लौरिया भाग का उद्घाटन किया। वही एनएच-104 का 2 लेन पैल्ड शोल्ड के साथ शिवहर-सीतामढ़ी खंड, इंडियन ऑयल मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलजीपी पाइप लाइन का उद्घाटन किया गया। वही बापूधाम मोतिहारी-पिपराहां रेलखंड का दोहरीकरण, इंडियन ऑयल मोतिहारी एलपीजी प्लांट, मोतिहारी में इंडियन ऑयल पाइप लाइन टर्मिनल पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया। वही नरकटियागंज- गौनाहा रेल सेवा और रक्सौल-जोगबनी रेल सेवा का शुभारंभ उन्होंने हरी झंडी दिखाकर किया। 


पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं आने में विलंब हुआ इसलिए आप सभी से क्षमा मांगता हूं। बिहार में डबल इंजन की सरकार है लगातार बिहार में विकास कार्य तेज गया है। बिहार में आए दिन विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है। आज भी 12 हजार 800 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। पीएम मोदी ने जंगलराज और परिवारवाद की चर्चा की। कहा कि बिहार में जंगल राज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा जिम्मेदार है। उन्होंने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छिन लिया। वो तो एनडीए की सरकार है जो बिहार को जंगलराज से बचाकर इतना आगे ले जा रही है। पीएम मोदी के कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, संतोष कुमार सुमन, संजय जायसवाल, रमा देवी, राधा मोहन और सतीश चंद्र दूबे मौजूद रहे।