राजद विधायक के भाई से अपराधियों ने मांगी 10 लाख रुपए की रंगदारी

1st Bihar Published by: Awnish Updated Tue, 05 Nov 2019 09:27:01 PM IST

राजद विधायक के भाई से अपराधियों ने मांगी 10 लाख रुपए की रंगदारी

- फ़ोटो

MOTIHARI:  बिहार में अपराधियों के इतने हौसले बुलंद है कि वह विधायक के परिवार से भी रंगदारी मांग रहे है.

नरकटिया से राजद विधायक डॉ शमीम अहमद के भाई डॉ शकील अहम से अपराधियों ने 10 लाख रुपए की मांग की है. विधायक के भाई ने छौड़ादानो थाना में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


बताया जा रहा है कि रंगदारी मांगने का कॉल एक मजदूर के नंबर से आया है. यह मोबाइल मजदूर के पास से चोरी हो गया था.  पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रैस करने में जुटी हुई है. वही, विधायक का परिवार डरा हुआ है.