MOTIHARI: बिहार में अपराधियों के इतने हौसले बुलंद है कि वह विधायक के परिवार से भी रंगदारी मांग रहे है.
नरकटिया से राजद विधायक डॉ शमीम अहमद के भाई डॉ शकील अहम से अपराधियों ने 10 लाख रुपए की मांग की है. विधायक के भाई ने छौड़ादानो थाना में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि रंगदारी मांगने का कॉल एक मजदूर के नंबर से आया है. यह मोबाइल मजदूर के पास से चोरी हो गया था. पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रैस करने में जुटी हुई है. वही, विधायक का परिवार डरा हुआ है.