आपदा में फंसे लोगों तक कैसे पहुंच रही है मदद, नीतीश सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री ने दी जानकारी

आपदा में फंसे लोगों तक कैसे पहुंच रही है मदद, नीतीश सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री ने दी जानकारी

PATNA: बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि अब तक बाढ़ और बारिश के कारण बिहार में 40 लोगों की मौत हुई है. प्रभावित एरिया में राहत कार्य चलाया जा रहा है. इसको लेकर सरकार अलर्ट है.

राय ने कहा कि पटना में हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह से फूड पैकट और पानी गिराया जा रहा है. इस काम में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. जल निकाली के लिए तीन पंप लाए जा रहे हैं. आज देर रात तीनों पंप पानी निकालने का काम शुरू कर देंगे. आने जाने के लिए लोगों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. केंद्र सरकार से भी मदद मिल रही है, सोमवार को हेलीकॉप्टर और पंप आया है.

राहत कार्य में लगी कई टीमें

राय ने कहा कि पटना में राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगीं हुई है. मेडिकल सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. राहत वितरण के लिए एसके मेमोरियल हॉल को केंद्र बनाया गया है.