एनिवर्सरी पर विराट कोहली ने लिखा प्यारा संदेश, अनुष्का के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर

एनिवर्सरी पर विराट कोहली ने लिखा प्यारा संदेश, अनुष्का के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर

DESK: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की शादी की आज पांचवी सालगिरह है। 11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सात जन्मों के बंधन में बंधे थे। आज दोनों की शादी के पांच साल पूरे हो गए। इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए विराट ने अनुष्का के साथ सोशल मीडिया पर एक खुबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए अपनी पत्नी के लिए एक प्यारा सा संदेश लिखा है।


विराट कोहली लिखते हैं, "एक अनंत सफर के पांच साल पूरे हुए हैं. आपको पाकर मैं कितना धन्य हूं, आपको दिल की गहराइयों से प्यार." बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रिश्ते में रहते हुए लंबे समय तक उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया था हालांकि, बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था। इसके बाद दोनों अचानक इटली पहुंचे और सादे समारोह में शादी के बंधन में बंध गए थे।


बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में कोहली ने शानदार शतक लगाया और रिकी पोंटिंग से भी आगे निकल गए हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 72 शतक लगा चुके हैं और अब वह दूसरे सबसे अधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से अधिक इंटरनेशनल शतक केवल सचिन तेंदुलकर ने ही लगाए हैं। विराट कोहली वनडे करियर में अब तक 44 शतक लगा चुके हैं।