अनियंत्रत ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

अनियंत्रत ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

JAMAUI : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान पर नहीं बन आती हो या फिर मौत की खबरें नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के मुताबिक, गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर गंगरा मोड़ के कर्बला के निकट सड़क दुर्घटना के कारण बंझुलिया गांव निवासी गणपत रावत के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर बड़े मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। इससे आस पास के लोगों को भी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। 


बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले बंझुलिया गांव निवासी गणपत रावत के इकलौते पुत्र 20 वर्षीय सचिन कुमार की तेज रफ्तार रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सचिन कुमार को इलाज हेतु दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल से पटना इलाज हेतु ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 


इधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं आक्रोशित परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर एक घंटे तक मुख्य राजमार्ग को जाम कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को सड़क से हटाया गया। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी परिजनों को हरसंभव मदद करने की बात कही गई।