अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पति-पत्नी समेत दो बच्चों को रौंदा, चारों की स्पॉट डेथ

1st Bihar Published by: Ajay Ray Updated Mon, 26 Oct 2020 12:33:41 PM IST

अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पति-पत्नी समेत दो बच्चों को रौंदा, चारों की स्पॉट डेथ

- फ़ोटो

BUXAR : इस वक़्त की बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एनएच 84 के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने चार लोगों को रौंद दिया. चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. 


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार पति-पत्नी और दो बच्चे कहीं जा रहे थे तभी अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं हादसे के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. 


स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. शवों में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.