1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Fri, 18 Dec 2020 10:55:28 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं परिवार के सात सदस्य अभी भी बेहोश हैं. सभी बेहोश लोगों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के बिझो गांव की बताई जा रही है. घटना के बाद आसपास के इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
बताया जा रहा है कि बिझो गांव निवासी मोहम्मद मुस्लिम मियां अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बन्द कमरे में अंगीठी जलाकर हर दिन की तरह गुरुवार की रात भी सो गये थे. आज सुबह जब वो और उनके परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों को चिंता हुई. स्थानीय लोगों ने उनके घर में घुस कर आवाज दी, कोई जवाब नहीं आने पर बन्द कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद मुस्लिम मियां और उनका पूरा परिवार बेहोश मिला जिसके बाद आनन फानन में सभी को कौआकोल PHC में भर्ती कराया गया.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मुस्लिम मियां को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.