अंगारों पर चलकर मुखिया प्रत्याशी ने दी अग्नि परीक्षा, जीत हासिल करने पर बेहतर काम करने की ली प्रतिज्ञा

 अंगारों पर चलकर मुखिया प्रत्याशी ने दी अग्नि परीक्षा, जीत हासिल करने पर बेहतर काम करने की ली प्रतिज्ञा

GOPALGANJ: बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण के मतों की गिनती आज संपन्न हो गयी है। अब अन्य चरणों में मतदान होने हैं। इसे लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वही कुछ प्रत्याशी लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। प्रत्याशी मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से आ रही है जहां सिधवलिया प्रखंड के शेर ग्राम पंचायत में 29 नवम्बर को नौवें चरण का मतदान होना है। जहां से एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है। जहां एक मुखिया प्रत्याशी अंगारों पर चलकर लोगों को वादा निभाने का विश्वास दिला रहा हैं। ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है लेकिन प्रत्याशी को शायद यह लग रहा है कि ऐसा करने से कही उसे फायदा मिल जाए। कई लोग प्रत्याशी की इस हरकत को गलत बता रहे हैं।     


गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र की शेर ग्राम पंचायत में मुन्ना महतो मुखिया पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मुन्ना महतो ने आग पर चलकर खुद को देवी मां का भक्त बताया। वे कहते है कि अंगारों पर चलकर वे अग्नि परीक्षा दे रहे हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वे जनता के लिए बेहतर काम करेंगे। जनता की सेवा में वे जी जान लगा देंगे।


 इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद दिखे जो जयकारा लगाते नजर आए। मुन्ना महतो कहते है कि अन्य प्रत्याशी चुनाव में किए गए वादे को भूल जाते हैं लेकिन लेकिन वो जनता से किए गये वायदे को भूलने वालों में से नहीं हैं। जनता से किए हर वादा को वे निभाने का काम करेंगे। इस ‘अग्नि परीक्षा’ को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल देवी स्थान परिसर में गड्ढा बनाया गया और उसमें अंगारे डाले गए और उसी अंगाड़े पर मुखिया प्रत्याशी मुन्ना महतो खाली पैर चले जिसे लोगों ने भी देखा।


 ग्रामीण कहते हैं कि मुन्ना महतो पहले भी देवी स्थान में रहकर पूजा पाठ करते रहे हैं। मुखिया पद का चुनाव लड़ने का उन्होंने फैसला लिया है। 29 नवंबर को यहां चुनाव होने है ऐसे में यह चुनाव और भी रोचक हो गया है। वही कुछ लोग मुन्ना महतो के इस हरकत को गलत ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि ऐसा करने से चुनाव जीता जाता तो हर कोई यही हथकंडा अपनाता।