PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बाढ़ से आ रही है. जहां बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के भाई ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस के सामने मुखिया के भाई ने सरेंडर बोल दिया.
बता दें कि कई दिनों से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. दोनों भाइयों पर नकेल कसने के लिए चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही थी. पुलिस को बहुत दिनों से दोनों भाइयों की तलाश है लेकिन अभी सिर्फ कर्मबीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव ने पुलिस के सामने सरेंडर बोल दिया है.