अनंत सिंह का रिमांड टाइम शुरू, बाढ़ पुलिस पूछताछ के लिए ले गई

अनंत सिंह का रिमांड टाइम शुरू, बाढ़ पुलिस पूछताछ के लिए ले गई

PATNA : बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पुलिस रिमांड अवधि शुरू हो गई है। पुलिस ने मोकामा विधायक को 48 घंटे के लिए रिमांड पर ले लिया है। बेउर पहुंची बाढ़ पुलिस अनंत सिंह को अपने साथ ले गई है। https://youtu.be/TfN6OGfc7iA बाढ़ कोर्ट ने पुलिस की रिमांड अर्जी पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को यह फैसला दिया था कि अनंत सिंह को 2 दिनों के रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर सकती है। कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण बाढ़ पुलिस अनंत सिंह को कल रिमांड पर नहीं ले पायी थी। अब सवालों की लंबी फेहरिस्त के साथ लिपि सिंह की अगुवाई में विधायक अनंत सिंह से पूछताछ होगी। AK-47 और हैंडग्रेनेड पर पुलिस करेगी फोकस पुलिस यह जानती है कि अनंत सिंह जुर्म की दुनिया के हर बारिकी को बखूबी जानते हैं। अनंद के वकील ने पहले ही कह दिया है कि जिस आधार पर अनंत सिंह पर UAPA एक्ट लगाया गया है, उसकी वो कोर्ट में धज्जी उड़ा देंगे. ऐसे में पुलिस हर हाल में अनंत सिंह से AK-47 और हैंडग्रेनेड का पूरा राज जानना चाहेगी. पुलिस का पूरा फोकस होगा कि अनंत सिंह AK-47 कि पूरी कहानी अपनी जुबानी बताएं. जबकि अनंत सिंह पहले की ही कह चुके हैं कि वो 14 साल से घर नहीं गए हैं. केयरटेकर का वीडियो भी दिखाएगी पुलिस ख़बरों के मुताबिक पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ के दौरान उनके गांव वाले घर के केयरटेकर से पूछताछ वाला वीडियो भी दिखाएगी और केयरटेकर के कबूलनामे पर अनंत सिंह से सवाल पूछेगी. अब देखना यह है कि पुलिस को अनंत सिंह से पूछताछ में कितनी सफलता मिलती है.