अनंत सिंह के रिमांड पर 2.30 बजे होगा फैसला, विधायक के वकील ने पुलिसिया पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग रखी

अनंत सिंह के रिमांड पर 2.30 बजे होगा फैसला, विधायक के वकील ने पुलिसिया पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की मांग रखी

BARH : बाहुबली विधायक अनंत सिंह के रिमांड को लेकर बाढ़ कोर्ट 2:30 बजे के बाद कोई फैसला सुना सकता है। पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है जिस पर अब से थोड़ी देर बाद फैसला आ सकता है। पुलिस की तरफ से विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की अर्जी के दौरान अनंत सिंह के वकील ने कोर्ट के सामने यह मांग रखी है कि पुलिसिया पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए। अनंत सिंह के वकील ने इसके अलावा यह भी मांग रखी है कि मजिस्ट्रेट और विधायक के वकील की मौजूदगी में पुलिस पूछताछ करे। आपको बता दें कि मोकामा विधायक अनंत सिंह पहले से यह कहते आ रहे हैं कि पुलिस उनके साथ ज्यादती कर सकती है। पटना पुलिस के रवैए के कारण ही उन्होंने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने के बजाए दिल्ली के साकेत कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण किया था और अब उनके वकील रिमांड के दौरान पुलिस की तरफ से की जाने वाली पूछताछ को लेकर कोर्ट से नए दिशा निर्देश की मांग कर रहे हैं।