1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 08:08:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मोकामा के आरजेडी विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एके-47 बरामदगी के मामले में एसपी लिपि सिंह की गवाही टल गई है. शनिवार को इस मामले समेत दो मामलों में अनंत सिंह की कोर्ट के अंदर पेशी हुई लेकिन एसपी लिपि सिंह की गवाही नहीं हो सकी.
शनिवार को विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से लाकर एमपी एमएलए कोर्ट में दो अलग-अलग मामलों में पेश किया गया. पहला मामला पटना के सचिवालय थाना इलाके से जुड़ा है जबकि दूसरा मामला बाढ़ थाने से एमपी एमएलए कोर्ट में एके-47 की बरामदगी के मामले में अभियोजन की तरफ से एसपी लिपि सिंह की गवाही नहीं हो सकी. दरअसल इस मामले की सुनवाई कर रही विशेष विशेष कोर्ट के जज विपुल सिन्हा का तबादला हो गया है.
विशेष कोर्ट के जज विपुल सिन्हा का तबादला कटिहार हो गया है. अब इस मामले में गवाही के लिए 4 जनवरी की तारीख तय की गई है. सोमवार को इस मामले में एक बार फिर से सुनवाई होगी. जज विपुल सिन्हा की जगह शनिवार को एडीजे प्रजेश कुमार को स्पेशल कोर्ट का प्रभार दिया गया है.