अपने ही बयान में उलझ गए आनंद किशोर, एक दिन में तीन बार जारी किया प्रेस रिलीज, सुबह वाहन जांच पर रोक, शाम को अपने ही आदेश से पलटे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Oct 2019 08:47:05 AM IST

अपने ही बयान में उलझ गए आनंद किशोर, एक दिन में तीन बार जारी किया प्रेस रिलीज, सुबह वाहन जांच पर रोक, शाम को अपने ही आदेश से पलटे

- फ़ोटो

PATNA :  पटना के कमिश्नर आनंद किशोर रविवार को अपने ही बयान में पूरे दिन उलझे रहे. वाहन जांच और चालान काटने को लेकर उनकी तरफ से तीन बार आदेश जारी किया गया. 


सुबह आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि वाहनों की जांच और कार्रवाई की गई है.  जिस पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने ट्रैफिक एसपी और जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वाहनों की जांच और चालान काटने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए. 


इसके बाद शाम में दूसरी प्रेस रिलीज जारी किया गया जिसमें  सिर्फ विशेष जांच अभियान को रोकने की बात कही और कहा गया कि ट्रैफिक जांच हेतु विशेष अभियान न चलाने का अनुरोध ट्रैफिक एसपी और डीटीओ से किया गया है. 


इसके कुछ ही देर बाद एक नया प्रेस रिलीज आया जिसमें यह कहा गया कि आयुक्त ने वाहन जांच और चालान काटने पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई है. 

एक दिन में तीन तरह के आदेश को देखते हुए अफसर से लेकर अधिकारी तक परेशान नजर आए.