अम्फान के बाद एक और चक्रवाती तूफान का खतरा, 3 राज्यों में रेड अलर्ट

अम्फान के बाद एक और चक्रवाती तूफान का खतरा, 3 राज्यों में रेड अलर्ट

DESK : अम्फान के बाद अब एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में गुजरात और महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान भारी तबाही मचा सकता है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तरी और दक्षिणी गुजरात तटों के पास अरब सागर में  कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जो आगे जाकर मजबूत  चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.  वहीं इस तूफान के 3 जून तक दक्षिणी गुजरात तटों पर पहुंचने की संभावना है, जो बड़ी तबाही मचा सकता है. इसे लेकर  गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया गया है.  तूफान के दौरान 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

मौसम  विभाग ने ट्वीट जारी कर कहा कि 'दक्षिण पूर्वी और आसपास के पूर्वी मध्य अरब सागर तथा लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अगले 24 घंटे में पूर्वी मध्य और आसपास के दक्षिण पूर्वी अरब सागर के ऊपर दबाव के रूप में मजबूत होने की संभावना है तथा फिर यह अगले 24 घंटों में और अधिक मजबूत होकर चक्रवाती तूफान के रूप में तबदील हो सकता है. इसके उत्तर की तरफ आगे बढ़ने और तीन जून तक उत्तरी महाराष्ट्र तथा गुजरात तटों के पास पहुंचने की काफी संभावना है.'

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अरब सागर में गए मछुआरों को वापस बुला लिया है. इसके साथ ही 4 जून तक मछुआरों को सागर से दूर रहने को कहा है.