अमित शाह को कमल हासन ने दे डाली चुनौती, तमिल और जलीकट्टू पर संघर्ष करेंगे

1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 16 Sep 2019 05:55:51 PM IST

अमित शाह को कमल हासन ने दे डाली चुनौती, तमिल और जलीकट्टू पर संघर्ष करेंगे

- फ़ोटो

CHENNAI : हिंदी दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से दिए गए बयान को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंदी को राष्ट्रभाषा बताए जाने को लेकर अमित शाह ने जो कुछ भी कहा उसका साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने भी विरोध किया है। कमल हासन ने अमित शाह को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि किसी के थोपे जाने से देश में एक भाषा लागू नहीं हो सकती, तमिल हमारी मातृभाषा है और जलीकट्टू से शुरू हुई लड़ाई असल में तमिल भाषा पर जाकर खत्म होगी। कमल हासन ने एक वीडियो जारी करते हुए तमिल के समर्थन में अपनी बात रखी है। इस वीडियो में कमल हासन यह कह रहे हैं कि चाहे कोई शाह हो या सुल्तान कोई उनसे भारतीय गणतंत्र बनने के वक्त किया गया वादा तोड़ नहीं सकता। 1950 में भारत गणतंत्र के गठन के वक्त यह वादा किया गया था कि क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति का सम्मान करते हुए उसे सुरक्षित रखा जाएगा।