‘अमित शाह का काम आग लगाना.. बिहार को कुछ देने नहीं बल्कि लेने आते हैं’ केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे पर सुधाकर सिंह का अटैक

‘अमित शाह का काम आग लगाना.. बिहार को कुछ देने नहीं बल्कि लेने आते हैं’ केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे पर सुधाकर सिंह का अटैक

PATNA: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली बार कल यानी 9 मार्च को बिहार पहुंच रहे हैं। वे पटना के पालीगंज में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे हालांकि शाह के दौरे से पहले ही बिहार की सियासत गर्म हो गई है। आरजेडी ने अमित शाह के दौरे पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि अमित शाह जहां भी जाते हैं सिर्फ आग लगाने का काम करते हैं।


बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ही छोटी होती है तो उनके नीचे दो बीजेपी में दूसरे नंबर के है, गृह मंत्री अमित शाह उनका काम आग लगाना है उनकी सभा कहां से बड़ी हो जाएगी। बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है कि ये बिहार में 40 सांसदों को लेने आते हैं दिल्ली से, बिहार को कुछ देने के लिए नहीं आते हैं।


उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार सिर्फ इसलिए आते हैं कि कैसे उन्हें बिहार के 40 सांसदों में से हिस्सेदारी मिल जाए, यहां कुछ देने के लिए थोड़े न आते हैं। देश की सत्ता कि किसानों की छाती पर चढ़कर और बेरोजगारों को जो ठगने का काम कर रही है।