ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया भारी बवाल Bihar Crime News: हथियार दिखाकर फाइनेंस कर्मी से लूट, दिनदहाड़े हुई घटना के बाद खौफ में स्थानीय लोग Purnea News: पूर्णिया में ज्ञान और रचनात्मकता का महाकुंभ, माइंडफेस्ट 2025 का भव्य शुभारंभ सबसे ज्यादा गया में 42.6°C तापमान: बिहार के कई जिलों में 40 डिग्री पार हुआ पारा, कल से आंधी बारिश का अलर्ट Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं बढ़ीं, दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर राख; स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति IPL 2025: इस सीजन 'पावरप्ले' में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें, नंबर 1 को देखकर कहोगे 'असंभव' 20 मई को जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा: जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से प्रशांत किशोर करेंगे शुरुआत Bihar News: मद्य निषेध विभाग में इंस्पेक्टर राज ! बक्सर में नए अधीक्षक की हुई पोस्टिंग...तो सिवान-कैमूर के लिए किस बात का इंतजार ? Bihar News: गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम, इश्कबाजी में गंवाई जान IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले

Bihar Politics : अमित शाह ने बढ़ा दी CM नीतीश कुमार की टेंशन, बिहार में भी महाराष्ट्र फार्मूला लागू करने के दिए संकेत, कहा - 2025 चुनाव का नेतृत्वकर्ता अभी तय नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Dec 2024 01:28:32 PM IST

Bihar Politics : अमित शाह ने बढ़ा दी CM नीतीश कुमार की टेंशन, बिहार में भी महाराष्ट्र  फार्मूला लागू करने के दिए संकेत, कहा - 2025 चुनाव का नेतृत्वकर्ता अभी तय नहीं

- फ़ोटो

DELHI : बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है और इस चुनाव से पहले भाजपा के चाणक्य ने ऐसी बात कह दी है कि इसके बाद से जदयू की टेंशन बढ़नी तय मानी जा रही है। इसकी वजह यह है कि जो एनडीए इतने दिनों से यह गुणगान कर रहा था कि आज आगामी बिहर विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार (nitish kumar) के नेतृत्व में लड़ेगा अब उसमें अमित शाह पर तेज गरम मसाला डाल दिया है।  


दरअसल, एक कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री से जब यह सवाल किया गया कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है इसको लेकर आपकी तैयारी कितनी हैं और इसको लेकर क्या एजेंडा है साथ ही क्या इस बार भी नीतीश कुमार ही प्राइम फेस होंगे। तो उन्होंने कहा कि अभी हमारा फोकस थोड़ा उधर की तरफ नहीं है। जैसे ही कुछ तय होगा और समय आएगा तो सबकुछ आपलोगों को बता दिया जाएगा। बिहार के लोग हमारे साथ है। हमें वहां के लिए अधिक चिंतन करने की जरूरत नहीं है। 


इसके अलावा अमित साह ने कहा कि एनडीए में दरार नहीं आएगी। जब पत्रकार ने उनसे  साफ तौर पर पूछा कि नीतीश कुमार को चेहरा बनाकर लड़ेंगे या मुंबई वाला फॉर्मूला भी चल सकता है तो भाजपा के सबसे सफल अध्यक्ष रहे अमित शाह ने कहा था- “पार्टी के नीतिगत फैसले इस तरह के कार्यक्रम में घोषित नहीं होते। आप भी जानते हो लेकिन आपका पूछने का धर्म है, पूछना पड़ता है और निकल जाए तो हेडलाइन मिले इसलिए पूछते हो। लेकिन मैं अनुशासित कार्यकर्ता हूं भारतीय जनता पार्टी का। ये संसदीय बोर्ड का अधिकार है। नीतीश कुमार जी की पार्टी का भी अधिकार है। सभी दल साथ में बैठकर हम तय करेंगे और तय करेंगे तो आपको बताएंगे।”


मालूम हो कि महाराष्ट्र में अकेले बहुमत से 13 सीट पीछे रहने के बाद भाजपा ने वहां खुद का सीएम बनाया है और वहां चुनाव से पूर्व सीएम बनाने वाली पार्टी शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री से डिप्टी सीएम बना चुकी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 2025 के बिहार चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाना लाजमी सा बन जाता है और इसके जवाब में जो अमित शाह ने बात कही है वह टेंशन थोड़ी बढ़ा सकती है। 


हालांकि, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई नेता बार-बार कह रहे हैं कि एनडीए 2025 का चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा। लेकिन वरिष्ठतम भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश के नेतृत्व के मसले पर जब से कहा है कि तय होगा तब बताएंगे, तब से इस विषय पर चर्चा तेज होने लगी है।



गौरतलब हो कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने दिलीप जायसवाल ने पहले ही दिन मीडिया से कहा था कि 2025 का चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे और फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। नीतीश ने 2025 के चुनाव के मद्देनजर 28 अक्टूबर को एनडीए दलों के नेताओं की मीटिंग बुलाई थी जिसमें 243 में 220 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उस बैठक में भी दोहराया कि नीतीश की अगुवाई में चुनाव लड़ेंगे।



इधर, सिर्फ ललन सिंह, संजय झा या जेडीयू के नेता नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, ऐसा नहीं है। इसके अलावा नीतीश के राजग में लौटने से पहले तक आक्रामक रहे पुराने प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जनवरी के बाद कई बार कह चुके हैं कि 2025 का चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे।