1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 May 2024 02:16:08 PM IST
- फ़ोटो
DESK : भाजपा ने लोकसभा चुनाव- 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है। गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का चुनाव है। यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के खिलाफ वोट फॉर विकास का है।
अमित शाह ने कहा है कि इस बार का चुनाव राहुल गांधी वर्सेज नरेंद्र मोदी का चुनाव है। यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के अगेंस्ट वोट फॉर विकास का है। यह चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज गारंटी के खिलाफ मोदी जी की भारतीय गारंटी का चुनाव है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद हम 200 सीट के करीब पहुंच गए हैं।
इसके अलावा उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुन लो रेवंत रेड्डी! इस बार तेलंगाना में हम 10 से ज्यादा सीट जीतने वाले हैं और तेलंगाना में डबल डिजिट मोदी जी को 400 पार कराने वाला है। मालूम हो कि इससे पहले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला तेलंगाना में निवेश करना चाहती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें यहां आने से रोक दिया। दोनों ने मस्क पर गुजरात में निवेश करने का दबाव बनाया था।