PATNA: राजद नेता व पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी जदयू ज्वाइन करेंगे. जिसकी जानकारी देते हुए फातमी ने नीतीश कुमार के साथ काम करने की इच्छा जतायी. साथ ही कहा कि उनसे मेरी दोस्ती 1998 से है. दूसरे दल में रहने के बावजूद भी सीएम नीतीश कुमार से कई बार मेरी बात हुई है.
वहीं नतीश राज में सभी वर्गो का विकास की बात करते हुए फातमी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए उन्होंने कई योजनाएं चलाई हैं. समाज के सभी वर्ग के विकास के लिए वह काम कर रहे है.वो एक सिद्धांतवादी नेता है. बीजेपी के साथ रहते हुए भी बाबरी मस्जिद,कश्मीर जैसे मुद्दों पर पर अपना स्टैण्ड बनाए रखा. और किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया.
उधर राजद से लोकसभा चुनाव में टिकट काटे जाने पर कहा कि मेरा टिकट क्यों काटा गया यह समझ से परे है. शायद उनको मेरी अब जरूरत नहीं रही. RJD में एमवाई समीकरण के सवार पर फातमी ने कहा कि एमवाई समीकरण मीडिया का क्रिएशन है. अल्पसंख्यक वहीं जाएगा जहां उसे सहारा मिलेगा.