AK-47 से कारोबारी का मर्डर करने वाला अरेस्ट, कुख्यात बबलू दुबे का आपराधिक साम्राज्य संभाल रहे पप्पू-राणा

AK-47 से कारोबारी का मर्डर करने वाला अरेस्ट, कुख्यात बबलू दुबे का आपराधिक साम्राज्य संभाल रहे पप्पू-राणा

MOTIHARI : कुख्यात बबलू दूबे का आपराधिक साम्राज्य संभाल रहे दो हार्डकोर क्रिमिनल को मोतिहारी पुलिस ने धर दबोचा है।इन्हीं अपराधियों ने दिनदड़ाडे किराना व्यवसायी को एके-47 से भून कर सनसनी मचा दी थी।इन दोनों कुख्यात अपराधियों को पुलिस शिद्दत के साथ तलाश रही थी।


एसपी नवीनचन्द्र झा ने बताया कि अपराध की घटना को अंजाम देने जा रहे दो कुख्यात अपराधियों को पूर्वी चम्पारण की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की लूट,हत्या और रंगदारी के मामले में पुलिस को तलाश थी। इन अपराधियों को पुलिस ने चकिया थाना के बेदीवन मधुबन गांव के समीप स्कार्पियों से जाते रोका। जांच के दौरान  पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। वाहन जांच के दौरान पकडे गये ये अपराधी कुख्यात बब्लू दुबे की हत्या के बाद उसके आपराधिक साम्राज्य का सरगना बने बैठे थे।


नवीनचन्द्र झा ने बताया कि पप्पू कुशवाहा और राणा कुमार नाम के दो  कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।इन दोनो में पप्पू कुशवाहा वहीं अपराधी है जिसने दिनदहाड़े मोतिहारी नगर के भीडभाड वाले छतौनी चौक पर ऐके 47 से गोलियों की बौछार कर एक किराना व्यवसायी की हत्या कर दिया था। हत्या के बाद पुलिस इनके तलाश में थी।


एसपी ने बताया कि इन दोनों अपराधियों के पास से दो पिस्टल और जिन्दा कारतूस को बरामद किया गया है। पप्पू कुशवाहा पर जिले के विभिन्न थानों में पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं। पप्पू कुशवाहा पर हत्या,लूट और रंगदारी के मामले दर्ज हैं।