जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम, 6 AK-47 के साथ तीन आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम, 6 AK-47 के साथ तीन आतंकवादी गिरफ्तार

J & K: जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू-कश्मीर-पंजाब बॉर्डर से पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आतंकियों के पास से पुलिस ने 6 AK-47 राइफल बरामद की है. पंजाब-जम्मू कश्मीर बॉर्डर के लखनपुर से तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आतंकी जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने लखनपुर से एक ट्रक को भी पकड़ा है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. LoC पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने भी कबूला है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगार है. एजाज ने कबूल किया है कि पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री फल-फूल रही है. पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कबूला है कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद को खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि ‘हमने हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. हाफिज सईद को लड़ाई लड़ने के लिए खड़ा किया गया था, लेकिन अब उसे काबू में करने की जरूरत है.’ इसके साथ ही एजाज ने कहा कि वो हाफिज सईद को मुख्यधारा में लाएंगे.