ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर

बहू से निपटने के लिए लालू-राबड़ी फैमिली ने पार्टी के नेताओं को उतारा, RJD के MLC ने कहा-घर से भाग गयी हैं ऐश्वर्या यादव

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Dec 2019 01:55:05 PM IST

बहू से निपटने के लिए लालू-राबड़ी फैमिली ने पार्टी के नेताओं को उतारा, RJD के MLC ने कहा-घर से भाग गयी हैं ऐश्वर्या यादव

- फ़ोटो

PATNA: बहू ऐश्वर्या यादव को मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने की आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के समर्थन में राजद नेताओं को मैदान में उतार दिया गया है. राजद के दो नेताओं ने एक साथ बहू ऐश्वर्या यादव पर हमला बोला. लालू-राबड़ी फैमिली के बेहद करीबी माने जाने वाले MLC सुबोध राय ने आज कहा कि ऐश्वर्या यादव घर से भाग गयी हैं. 

राबड़ी के समर्थन में नेताओं की बयानबाजी

कल रात लालू-राबड़ी आवास के गेट पर भीषण ठंड में ख़ड़ी होकर फूट-फूट कर रो रही ऐश्वर्या यादव पर हमला बोलने के लिए लालू परिवार के करीबी नेताओं को मैदान में उतारा गया है. सबसे पहले राजद विधायक शक्ति सिंह यादव ने हमला बोला. शक्ति यादव ने कहा कि इस घटना के वक्त वे घर में ही थे. उन्होंने देखा कि ऐश्वर्या यादव ने ही राबड़ी देवी पर हमला कर दिया. ऐश्वर्या यादव के हमले में राबड़ी देवी घायल भी हो गयीं. लेकिन फिर भी राबड़ी देवी ने कुछ नहीं किया. बकौल शक्ति यादव राबड़ी देवी पर हमला करके ऐश्वर्या यादव खुद घर से निकल गयी. किसी ने भी ऐश्वर्या को कुछ नहीं किया.

सुबोध राय ने कहा-ऐश्वर्या घर से भाग गयी

राबड़ी देवी के बेहद करीबी माने जाने वाले राजद के विधान पार्षद सुबोध राय दो कदम आगे निकल गये. सुबोध राय ने मीडिया से कहा “ऐश्वर्या राय खुद घर से भाग गयी हैं. कैसा परिवार है ऐश्वर्या यादव का. राबड़ी देवी जैसी महिला पर आरोप लगा रहा है. कितना गिर गया है ऐश्वर्या का परिवार. “

हालांकि न शक्ति यादव और ना ही सुबोध राय ये बता पाये कि कल रात जब ऐश्वर्या यादव लालू-राबड़ी आवास के बाहर ख़ड़े होकर रो रही थी तब बंगले में ताला किसने मारा था. राबड़ी देवी के घर में अंदर ही नहीं बल्कि बाहर से भी ताला मार दिया गया था. हालांकि गेट पर ढ़ेर सारे गार्ड थे और उनके सामने ऐश्वर्या यादव ये कह रही थीं कि इन गार्ड्स के सामने मुझे धक्के मार कर घर से बाहर निकाला गया. किसी गार्ड ने उनकी बात का खंडन नहीं किया. 

अब तक लालू परिवार के किसी सदस्य ने इस मसले पर कुछ नहीं बोला है. लेकिन नेता बोलने लगे हैं. दिलचस्प बात ये है कि राजद के उन्हीं नेताओं ने ऐश्वर्या यादव पर हमला बोला है जो लालू फैमिली के बेहद करीबी बताये जाते हैं. एमएलसी सुबोध राय के बारे में जगजाहिर है कि राबड़ी देवी की सिफारिश पर उन्हें विधान परिषद चुनाव में पार्टी का टिकट मिला था. शक्ति यादव भी लालू फैमली के करीबी हैं.