लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान, फ्लाइट के हुए दो टुकड़े, मौके पर मची अफरा-तफरी

लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान, फ्लाइट के हुए दो टुकड़े, मौके पर मची अफरा-तफरी

DESK: बड़ी खबर मुंबई से आ रही है, जहां लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन अचानक रनवे से फिसल गया। इस हादसे के बाद विमान दो टुकड़ों में बंट गया। हादसे के वक्त विमान पर 6 यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में विमान पर सवार तीन लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मची रही।


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला विमान मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने के दौरान रनवे से फिसल गया। हादसे के वक्त भारी बारिश हो रही थी। जिसके कार विजिबिलिटी 700 मीटर ही थी। लैंडिंग के दौरान चार्टर्ड विमान रनवे से फिसलने के बाद दो हिस्सों में बंट गया। इसके बाद विमान में आग लग गई।


रनवे पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 9 सीटों वाले सुपर-लाइट बिजनेस जेट में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद काफी देर तक मुंबई एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मची रही। फिलहाल रनवे पर विमानों का संचालन सामान्य बताया जा रहा है।