पटना के लोग देख सकते हैं वायुसेना का पराक्रम, बिहटा एयरफोर्स स्टेशन में आज से तीन दिवसीय एयर-शो

पटना के लोग देख सकते हैं वायुसेना का पराक्रम, बिहटा एयरफोर्स स्टेशन में आज से तीन दिवसीय एयर-शो

PATNA: भारतीय वायुसेना एक बार फिर से दुश्मनों को अपनी ताकत दिखाएगा. एयरफोर्स स्टेशन, बिहटा में आज से तीन दिवसीय एयर शो का आयोजन किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस शो में चार ध्रुव हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे.


इस तरह का एयर शो इंडियन एयरफोर्स नियमित तौर पर करता है और दुश्मनों को अपने पराक्रम का ताकत दिखाता है. एयर शो को लेकर बिहटा एयरफोर्स स्टेशन में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पटना के लोग इस एयर-शो का लुत्फ उठा सकते हैं. 


इय प्रोग्राम में करीब 20 हजार गेस्ट के लिए इंतजाम किया गया है. करीब 40 स्कूल के बच्चे और स्थानीय लोगों को भी वायुसेना के एइस एयर-शो को देखने के लिए बुलाया गया है. इस प्रोग्राम का मकसद लोगों को एयरफोर्स के जवानों के प्रति जागरूक करना और युवा पीढ़ी को एयरफोर्स में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है.