1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Apr 2020 03:01:31 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना को लेकर इस वक्त राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिल्ली के एम्स के क रेजीडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर को एम्स के ही प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है.
एम्स प्रशासन ने कहा है कि डॉक्टर के संक्रमित होने के खबर सामने आते ही उसके परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह डॉक्टर एम्स के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करते हैं. डॉक्टर का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस विभाग में काम करने वाले डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ को भी आइसोलेशन में रखा गया है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमन काफी तेजी से फैल रहा है. एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अबतक दिल्ली के कुल 8 डॉक्टर इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.