मोबाइल लोकेशन के आधार पर अगवा CSP संचालक को पुलिस ने किया बरामद, ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला राजकुमार, मांगी गई थी 15 लाख की फिरौती

मोबाइल लोकेशन के आधार पर अगवा CSP संचालक को पुलिस ने किया बरामद, ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला राजकुमार, मांगी गई थी 15 लाख की फिरौती

BAGHA: पश्चिम चंपारण के बगहा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। पटखौली से अगवा सीएसपी संचालक राजकुमार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। नरकटियागंज जंक्शन पर लगे पैसेंजर ट्रेन संख्या 05096 से बेहोशी की हालत में उन्हें बरामद किया गया। राजकुमार का इलाज बगहा पुलिस की निगरानी में चल रहा है। 


राजकुमार के पास से मोबाइल और बाइक की चाबी बरामद किया गया है। मोबाइल के लोकेशन के आधार पर राजकुमार को बरामद किया गया। बता दें कि पटखौली ओपी के बरवल के रहने वाले और सेंट्रल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले राजकुमार के अपहरण की रिपोर्ट पिता ने थाने में दर्ज करवाई थी। बताया था कि बुधवार को उनका बेटा घर से बगहा के लिए निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। 


इसके बाद राजकुमार के एक दोस्त के पास फिरौती के लिए मैसेज आया। अपराधियों ने राजकुमार के मोबाइल से ही 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की। जिसके बाद अपहृत के पिता ने  थाने में केस दर्ज कराया और बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की। केस दर्ज होते ही जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम अगवा राजकुमार के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी तभी मोबाइल का लोकेशन नरकटियागंज जंक्शन दिखने लगा। 


राजकुमार का लोकेशन पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां एक सवारी गाड़ी में बेहोशी की हालत में राजकुमार मिला। जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है। सीएसपी संचालक राजकुमार के मिलने की सूचना परिजनों को दी गयी है। जिसके बाद परिजन अस्पताल के लिए रवाना हो गये है। वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।