अगले साल रिटायर होने वाले कर्मियों को पेंशन के लिए नहीं करना होगा इंतजार, अगले दिन से ही मिलने लगेगी पेंशन

1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 Nov 2019 09:00:03 AM IST

अगले साल रिटायर होने वाले कर्मियों को पेंशन के लिए नहीं करना होगा इंतजार, अगले दिन से ही मिलने लगेगी पेंशन

- फ़ोटो

PATNA : बिहार सरकार अगले साल रिटारय होने वाले कर्मियों के लिए विशेष प्लान बना रही है. अब अगले साल रिटायर होने वाले कर्मियों को पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, रिटायरमेंट के अगले दिन से ही पेंशन मिलने लगेंगे. 

जिसके लिए महालेखाकार ने इस साल के अंतिम महीने और जनवरी फरवरी में रिटायर होने वाले कर्मियों की सूची राज्य सरकार से मांगी है. इसके लिए महालेखाकार ने समान्य प्रशासन विभाग को एक पत्र लिखा है.

महालेखाकार ने बिहार पेंशन नियमावली के तहत ही राज्य सरकार से ब्योरा मांगा है. नियमावली के अनुसार रिटायर होने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के पेंशन की मांग वाले कागजात छह महीने पहले महालेखाकार कार्यालय में जमा हो जाना चाहिए.