बेंगलुरु के मैदान पर अगर धोनी ने हारा टॉस तो मुश्किलों में होगी CSK, जानिए क्या है मुख्य वजह

बेंगलुरु के मैदान पर अगर धोनी ने हारा टॉस तो मुश्किलों में होगी CSK, जानिए क्या है मुख्य वजह

DESK : इन दिनों पुरे देश में आईपीएल की खुमारी लोगों पर छाई हुई है। ऐसे में आज का मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी रौचक रहने वाला है। आज के मैच में धोनी और कोहली आमने - सामने नजर आएंगे। इंडियन  प्रीमियर ली  में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। इस मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है।


दरअसल,  चेन्नई और बेंगलुरु के बीच आज में मैच में सबकी नजरें टॉस पर लगी होगी। यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा रहा है। यहां के बॉउंड्री काफी छोटे है इस लिहाजा बल्लेबाजों को हिट लगाने के अधिक महेनत नहीं करनी पड़ती है और आसनी से रन बनते हैं। इस लिहाजा यहां जो भी टॉस जीतता है वो पहले बल्लेबाजी कर फायदा उठाता है। 


मालूम हो कि,सालों से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का घरेलू मैदान रहा है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। हालांकि यहां स्पिन गेंदबाज खासकर लेग स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है।


इसके साथ ही इन दोनों टीमों के बीच यहां नौ मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई और बेंगलुरु ने चार-चार मुकाबले जीते और एक मैच बेनतीजा रहा। CSK का इस सीजन में यह पांचवां मैच होगा। उसे पिछले चार मैचों में दो में हार और दो में जीत मिली है। वहीं, बेंगलुरु के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी रही थी। उसने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई को हरया था। वहीं दूसरे मैच में उसे कोलकाता ने और तीसरे में लखनऊ ने हराया था। चौथे मैच में बेंगलुरु ने दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम के स्टार प्लेयर भी फ्रॉम में हैं। 


आपको बताते चलें कि, दोनों टीमें 2008 के IPL में पहली बार आमने-सामने हुई थीं। तब चेन्नई को जीत मिली थी, ओवरऑल हेड टु हेड रिकॉर्ड में भी चेन्नई आगे है। दोनों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए। 19 में CSK और 10 में RCB को जीत मिली। एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा।