'अभ्यर्थियों के विरोध के बाद उल्टे पांव निकले खान सर ... ', छात्रों ने कहा - राजनीति कर आंदोलन को कर रहे हाईजैक

'अभ्यर्थियों के विरोध के बाद उल्टे पांव निकले खान सर ...  ', छात्रों ने कहा - राजनीति कर आंदोलन को कर रहे हाईजैक

PATNA : पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल होने आए खान सर और रहमान सर पर अभ्यर्थियों ने गंभीर आरोप लगाया। खान सर और रहमान सर का विरोध करते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने आंदोलन को हाईजैक करने का उन पर आरोप लगाया है। इसके बाद खान सर वहां से उल्टे पांव निकल गए। छात्रों ने इनलोगों पर काफी गंभीर आरोप लगाया है।


आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि हमलोग सभी शिक्षक का आदर करते हैं और जो लोग हमारे समर्थन में आते हैं हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन यदि कोई भी हमारे पास आकर राजनीति करेगा और हमारे आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश करेंगे तो यह उचित नहीं है। हमलोग पिछले 10 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। ऐसे हमें यह भी मालूम है कि कुछ कोचिंग वाले हमारे साथ आकर आंदोलन को अपने तरीके से चलाना चाह रहे हैं और हम यह नहीं होने देंगे।


छात्रों का कहना था कि 9 दिन से अभ्यर्थी भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ये शिक्षक झांकने तक नहीं आए और आज आंदोलन को हाईजैक करने पहुंचे हैं। छात्रों के मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप छात्रों ने लगाया है। यह लोग हमको भ्रमा रहेऔर हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे, हमलोग एक हैं और हमारी मात्र एक मांग है और वह है री -एग्जाम।


आपको बता दें इससे पहले भी खान सर छात्र के आंदोलन में शामिल हुए थे। इस दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी। कई दिनों तक इलाज भी चला था। लेकिन अब दोबारा स्वस्थ्य होकर फिर से छात्र आंदोलन में शामिल हो गए हैं। इससे पहले विपक्षी दलों के तमाम नेता भी छात्रों से मिलने पहुंचे थे। जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हैं।