DESK: क्रिकेट विश्वकप के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच के दिन मैदान के उपर से कोई विमान नहीं गुजर सकेगा और मैदान के उपर के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है.
मैदान के उपर होगा NO FLY ZONE
इस मामले में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को एक चिट्ठी लिखी है. बीसीसीआई को लिखी चिट्ठी में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि इस दिन मैदान के उपर ‘नो फ्लाई जोन’ होगा और कोई भी प्लेन मैदान के उपर से नहीं गुजर सकेगा.
BCCI ने जताया था सख्त एतराज
बता दें की लीड्स के मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में पाकिस्तान प्रेमियों की तरफ से लहराए गए बैनर के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से कड़ा एतराज जताया था. आईसीसी को लिखी चिट्ठी में बीसीसीआई ने ऐसी किसी भी घटना को तुरंत रोकने का आग्रह किया था.
ECB ने उठाया सख्त कदम
अब इंग्लैड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऐसी किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान को उपर के एयर स्पेस को बंद करने की घोषणा की है. इसका मतलब है कि मैच के दौरान कोई भी विमान इस मैदान के उपर से नहीं उड़ सकेगा.