PATNA : 'मैं शपथ लेता हूं कि अपने जीवनकाल में कभी शराब का सेवन नहीं करूंगा. अगर मैं कभी भी शराब से जुड़ी किसी गतिविधि में लिप्त पाया गया, तो मैं कड़ी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होऊंगा.''
डीजीपी से लेकर बिहार के सभी पुलिसवालों ने आज इसकी शपथ ली. सरकार के दिशा निर्देश के बाद आज पूरे सूबे के सभी थानों में शपथ ग्रहण आयोजित किया गथा. 11 बजे सभी पुलिसवालों ने शराब न पीने की शपथ ली. पुलिसकर्मियों को बताया गया कि शराब का सेवन स्वास्थ्य एवं परिवार के लिए हानिकारक है. वह समाज के लोगों को शराब न पीने के लिए भी जागरूक करेंगे.
इस कार्य में समाज के अन्य लोगों की भी मदद लेने की बात कही गई. इसके साथ ही शराबबंदी कानून को पूरे बिहार में सख्ती से लागू कराने की बात बताई गई. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर जारी समीक्षा बैठक के दौरान इसे लेकर आदेश दिया था कि. जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने सभी अधिकारियों को पत्र लिख शपथ लेने का निर्देश दिया था.