एडवांटेज डायलॉग: पीआरसीएआई के अध्यक्ष बोले.. हर रात के बाद सुबह होती है, घबराएं नहीं

एडवांटेज डायलॉग: पीआरसीएआई के अध्यक्ष बोले.. हर रात के बाद सुबह होती है, घबराएं नहीं

PATNA: पब्लिक रिलेशंस कंसलटेन्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीआरसीएआई) के अध्यक्ष नीतीन मंत्री ने कहा है कि हर रात के बाद सुबह होती है. इसे अपने जेहन में रखकर हमलोगों को कोविड-19 से लड़कर आगे बढ़ना होगा. अभी बहुत सारे कर्मचारी अपने परिवार से दूर हैं. उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं, सरकार काम कर रही है. बिहार में मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी अच्छा काम हो रहा है. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौरान उन्होंने हर किसी को दबाव मुक्त रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि दबाव मुक्त रहने के लिए लोगों को योग करना चाहिए. लॉकडाउन के चलते बंद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार काम कर रही है. कई क्षेत्रों मे काम पुरूष भी हो चुका है. कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन महत्वपूर्ण था. 

उन्होंने कहा कि रोजगार बचाना हमारी प्राथमिकता होगी. पीआर के क्षेत्र में अभी वेतन कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है. भविष्य में क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता. डिजिटल प्लेटफार्म जूम एप पर एडवांटेज डायलॉग के दसवें एपिसोड में बोल रहे थे. दिल्ली की  प्रसिद्ध मॉडरेटर वंदना वढ़ेरा के साथा बातचीत में उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने पीआर बिजनेस को भी बुरी तरह झकझोर दिया है. इस संकट से बचाने के लिए एक कमेटी का निर्माण किया गया है जो अभी डाटा एकत्र कर रही है. लॉकडाउन में डिजिटल और ऑनलाइन कामों को बढ़ावा मिला है. पीआर इंडस्ट्री में ट्रांसपेरेंसी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी इंडस्ट्रीज मे इसका अक्षरषः पालन किया जाता है। लॉकडाउन के दौरान समय बिताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी यातायात के बंद रहने के चलते परिवार के साथ समय बिताने का भरपूर मौका मिला है. इसके साथ ही कुकिंग में रूचि लेने का प्रयास कर रहा हूं. लॉकडाउन का सभी को सकारात्मक उपयोग करना चाहिए.

एडवांटेज ग्रुप के संस्थापक और सीईओ खुर्शीद अहमद ने बताया कि हमने लॉकडाउन में लोगों के जीवन को हल्का और लाभदायक बनाने तथा आगे क्या करना है इसकी जानकारी देने के लिए एडवांटेज डायलॉग की शुरूआत की जो हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को दो सेशनों में आयोजित किया जाता है.पिछले आठ एपिसोडों में इसने काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है. विभिन्न माध्यमों से अब तक लगभग 4 लाख लोग इसे देख चुके हैं तथा लगातार बुलंदियों को छुता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें देश-दुनिया के प्रसिद्ध लोग अपने विचार रखेंगे. इनलोगों में आईआईएम इंदौर के फैकल्टी तथा मैक्सेल के संस्थापक डॉ. एम. अशरफ रिजवी जो लिडरशीप क्वालिटी पर बात करेंगे, दिल्ली से सेन्टर फॉर सोशल रिसर्च की डायरेक्टर तथा महिला शक्ति कनेक्ट की अध्यक्ष डॉ. रंजना कुमारी तथा बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स (बीसीसी) के सचिव अमित मुखर्जी का भी नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि पिछले रविवार का सेशन काफी सफल रहा जिसे सुपर संडे कहा गया. इसमें कुल उपस्थिति 1500 थी, कुल दर्शकों की संख्या एक लाख, टोटल शेयर 3000 था. डायलॉग के आठ सेशन में कुल उपस्थिति 1050, कुल दर्शक चार लाख और कुल शेयर 16,000 रहा.

उन्होंने कहा कि इस डायलॉग के आयोजन में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए), बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स (बीसीसी), इवेंट एंड इंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (इमा), प्रेरणा तथा पुतुल फाउंडेशन सराहनीय सहयोग दे रहा है बिहार में डिजिटल प्लेटफार्म पर इस तरह का पहला कार्यक्रम हो रहा है. जूम एप के अलावा यह कार्यक्रम फेसबुक एवं यूट्यूब पर भी लाईव देख सकते हैं. इस डायलॉग में न सिर्फ छात्र, युवा बल्कि सारे लोग भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम को देखने या सुनने के लिए कोई भी ईमेल  [email protected]पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराये और इस प्रोग्राम को निशुल्क देखें.