1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 12 Jul 2025 07:43:40 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल छात्र का मोतिहारी के रहमनिया मेडिकल सेंटर में चल रहा हैं। घटना नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मुहल्ले की है।
घायल छात्र की पहचान पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के धनैजी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है। घायल अंकुश ने बताया कि वह अपने कमरे पर पैदल ही जा रहा था, इसी बीच बाइक से आ रहे एक युवक ने उसे पर अचानक से गोली चला दी, जो उसके पेट में लगी और वही पर गिर गया। बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हों गया।
गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां युवक का इलाज चल रहा है। युवक ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। अंकुश मोतिहारी में रह कर इंटर कि पढ़ाई करता है। पूरे मामले पर नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घायल युवक का बयान दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।