अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, सभी जिलों में OBC कन्या आवासीय +2 खोलने का निर्देश, बकाए छात्रवृत्ति-प्रोत्साहन राशि के भुगतान का भी निर्देश

अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, सभी जिलों में OBC कन्या आवासीय +2 खोलने का निर्देश, बकाए छात्रवृत्ति-प्रोत्साहन राशि के भुगतान का भी निर्देश

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में समीक्षा बैठक की। पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना एवं मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजनाओं के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के बकाए छात्रवृत्ति-प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी मौजूद थीं। 


समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने सभी जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय खोलने का फैसला लिया। इसके साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास, जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास, PT परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति छात्रावास के साथ-साथ सभी अल्पसंख्यक छात्रावास में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए ONLINE क्लास और कोचिंग की सुविधा प्रारंभ की जाएगी। 


जिन जिलों में जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास निर्माणाधीन हैं। वहां इस काम में तेजी लाने की बात कही गयी है। कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ONLINE क्लास और कोचिंग शुरू करने के संबंध में सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 


सीएम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से छात्र-छात्राएं काफी लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज और कई मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। जिससे यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी।