अडाणी पावर प्लांट का चल रहा था काम, अपराधियों ने कई गाड़ियों में लगाई आग

अडाणी पावर प्लांट का चल रहा था काम, अपराधियों ने कई गाड़ियों में लगाई आग

GODDA: अडाणी पावर प्लांट के काम में लगी कई गाड़ियों को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया है. इस घटना में काम करने वाली एजेंसी को करीब ढ़ाई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. घटना से काम करने वाले मजदूरों में दहशत का माहौल है. यह घटना गोड्डा जिले के  ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के बहादुरचक गांव के पास की है.

मुंशी को पीटा

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अडाणी की वाटर प्लांट के लिए गंगा  से पानी लाने के लिए पाइप बिछाने का काम हो रहा है. इसमें दो हाइड्रा और एक पोकलेन मशीन लगी हुई थी. मशीन के बाद नकाबपोश अपराधियों पहुंचे और दोनों गाड़ियों में आग लगा दिया. पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही कंपनी के मुंशी की पिटाई भी कर दी. मुंशी ने मालिक को सूचना दी तो आधे घंटे में पुलिस पहुंची और लोगों के मदद से गाड़ियों में लगाई गई आग को बुझाया गया. इस घटना के बाद कई पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है.

पावर प्लांट के लिए साहिबगंज से गोड्डा लगाया जा रहा पानी

गोड्डा में बन रहे अडाणी के पावर प्लांट के लिए साहिबगंज से गंगा का पानी गोड्डा से लाया जा रहा है. इसको लेकर पाइप बिछाया जा रहा है. यह पाइप लाइन को साहिबगंज से ठाकुर गंगटी के रास्ते पावर प्लाट लाया जा रहा है. बता दें कि इस पावर प्लांट का स्थानीय लोग पहले भी विरोध कर चुके हैं.आदिवासियों के जमीन के मुआवजा का सही कीमत नहीं देने का पहले ही आरोप लग चुका हैं.