PATNA : नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर को सिंड्रेला की कहानी पसंद नहीं है। पटना डूबने के बाद फजीहत झेल रही नीतीश सरकार ने अपने सबसे काबिल अधिकारियों में से एक आनंद किशोर को नगर विकास विभाग का सचिव बनाया है। आनंद किशोर पर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वह विभाग के कामकाज को कैसे दुरुस्त करें। अपनी इस नई भूमिका को लेकर आनंद किशोर भी एक्शन में दिख रहे हैं।
नगर विकास विभाग के सचिव पद का कामकाज संभालने के बाद आनंद किशोर ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। इस बैठक में जिस किसी अधिकारी ने आनंद किशोर को लंबी चौड़ी प्लानिंग पर ब्रीफिंग करने की कोशिश की नगर विकास सचिव ने साफ कह दिया कि सिंड्रेला की कहानी सुनाने की बजाय जमीन पर उतर कर काम करिए।
आनंद किशोर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगले 6 महीने के अंदर पटना सहित राज्य के अन्य बड़े शहरों में बदलाव दिखने चाहिए। आनंद किशोर ने सभी शहरों के डेवलपमेंट को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार करने सहित प्लानिंग डाटा बनाने और योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए आईटी से जोड़ने का निर्देश दिया है।