ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA NEWS: कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार दो फरार, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी JAMUI NEWS: ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, गश्ती वैन के ड्राइवर की मौत, एसआई समेत 3 जवान घायल तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल, गुरु के दरबार में आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई हाजिरी MADHEPURA: भूमि विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, शरीर में दागी गई 6 गोलियां बिजली काटे जाने से गुस्साईं महिला डंडे लेकर पोल पर चढ़ गई, लाइनमैन को धमकाया फिर क्या हुआ जानिए? हाजीपुर सदर अस्पताल में बाइक चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले GAYA पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार BIHAR NEWS: मुंगेर पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान, अपहरण के बाद हत्या का आरोप, एक लड़की और उसके परिवार पर शक पटना के खुशरूपुर में हृदयविदारक घटना, भाई की आत्महत्या के बाद बहन ने भी दी जान एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव, फिरोजपुर रेल मंडल ने इस कारण लिया फैसला

Acharya Kishore Kunal Passed Away: आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर CM नीतीश समेत BJP नेताओं ने जताया दुख, कहा - धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति

Acharya Kishore Kunal Passed Away: आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर CM नीतीश समेत BJP नेताओं ने जताया दुख, कहा - धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति

29-Dec-2024 10:44 AM

Published By:

PATNA : पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का कार्डियक अरेस्ट की वजह से रविवार सुबह निधन हो गया। कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें इलाज के लिए महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मुजफ्फरपुर के बरूराज के रहने वाले किशोर कुणाल की पहचान तेज-तर्रार IPS अधिकारी के रूप में होती थी। नौकरी छोड़कर वे लंबे समय से समाज सेवा का कार्य कर रहे थे। इसके बाद अब उनके निधन पर राजनेताओं ने शोक प्रकट किया है। खुद सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना प्रकट की है। 


बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व आई०पी०एस० अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व० आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे।


स्व० किशोर कुणाल विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी जुड़े रहे। स्व० आचार्य किशोर कुणाल जी ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के पद पर रहते हुये विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अंजाम दिया। उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुये अपने कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित किया। अनके निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने समाजसेवी, महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।अपने शोक संदेश में डॉ. जायसवाल ने कहा कि"किशोर कुणाल जी ने अपने जीवन को समाज सेवा और धार्मिक उत्थान के लिए समर्पित किया। महावीर मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से उनके द्वारा किए गए कार्य समाज और धर्म के क्षेत्र में मील का पत्थर हैं। उनके नेतृत्व में महावीर मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं रहा, बल्कि सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों का एक प्रमुख केंद्र बन गया।"


उन्होंने आगे कहा: "उनका निधन न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके आदर्श और कार्य हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"वहीं MLC संजय मयूख ने भी महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार ने एक सच्चा समाजसेवी को खो दिया।


इधर, बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के पूर्व आईपीएस पदाधिकारी किशोर कुणाल की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि किशोर कुणाल की मौत बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय छती है। अपने कार्यकाल के दौरान किशोर कुणाल ने कई अहम पहलू पर काम किया था। साथ ही साथ जब वह आध्यात्मिक जीवन की ओर आगे बढ़े तो उन्होंने आध्यात्मिक क्षेत्र में भी अपनी अलग ही छाप छोड़ रखी थी। किशोर कुमार कुणाल जैसे व्यक्तित्व बार-बार अस्तित्व में नहीं आते। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को यह शोक सहने की शक्ति दे ।