1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Dec 2020 03:43:39 PM IST
- फ़ोटो
DESK : शादियों के सीजन में कई ऐसी घटनाएं सामने आती है जो कि हैरान कर देती हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भी एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां बाराती बैंड की धुन पर डांस कर रहे थे, लड़की वाले माला लेकर बारातियों का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच दूल्हा गायब हो गया. दुल्हन इंतजार करती ही रह गई लेकिन दूल्हा मंडप तक पहुंचा ही नहीं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को दूलहे की काफी लंबे समय से तालाश थी और बारात में पुलिसवालों को देखकर ही दूल्हा मौके से भाग गया. इसके बाद लड़की और लड़के पक्ष के बीच खूब झगड़ा हुआ. दूल्हे के भागने के बाद जब काफी देर तक उसकी खोजबीन की गई लेकिन कुछ अता-पता नहीं चल सका तो दुल्हन के घरवालों ने बारात में आई गाड़ियों के टायर से हवा निकाल दिए और खूब बवाल काटा.
बवाल जब हद से ज्यादा बढ़ने लगा तो बराती मौके से भाग खड़े हुए. हालांकि दूल्हे के घरवालों को दुल्हन के घरवालों ने बंधी बना लिया और काफी देर तक झगड़ा होता रहा. बाद में दुलहन के घरवालों को पता चला कि कोरांव इलाके के एक हत्या में दूल्हा वॉन्टेड चल रहा था. उसकी तालाश पुलिस को बहुत दिनों से थी. सूचना के बाद पुलिस जब बारात पहुंची तो दूल्हा पकड़े जाने के डर से वहां से पहले ही फरार हो गया. दूल्हे के आपराधिक इतिहास की जानकारी दुलहन के घरवालों को नहीं थी इसलिए और ज्यादा हो-हंगामा हुआ.