सहरसा में पुलिसकर्मी की दबंगई ! इलेक्ट्रॉनिक दूकान के सामने रुकी पुलिस जिप्सी, फिर सिपाही और ड्राईवर ने कर दी मिस्त्री की पिटाई

सहरसा में पुलिसकर्मी की दबंगई ! इलेक्ट्रॉनिक दूकान के सामने रुकी पुलिस जिप्सी, फिर सिपाही और ड्राईवर ने कर दी मिस्त्री की  पिटाई

SAHARSA : बिहार के सहरसा से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां सौरबाजार थाने के दो सिपाही और पुलिस वाहन का ड्राईवर के द्वारा ईलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करने वाले मिस्त्री चन्द्रभूषण कुमार की थप्पड़ और लाठी से बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। हालांकि,इन सभी लोगों की करतूत दूकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


दरअसल, यह  पूरा मामला बीते शुक्रवार का है। जहां सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर चौक पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में मिस्त्री चन्द्रभूषण कुमार अपना काम कर रहा है। इसके आसपास कुछ लोग भी बैठे हुए है। तभी सौरबाजार थाने की पुलिस गाड़ी उसके दुकान के सामने से गुजरती है फिर महज कुछ दूर जाकर पुलिस गाड़ी बैक में लाया जाता है और इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सामने खड़ी कर दी जाती है। 


उसके बाद पुलिस गाड़ी से पहले ड्राइवर उतरता है फिर दो सिपाही उतरे हैं और सभी लोग बारी बारी से दुकान पर काम कर रहे मिस्त्री की बेरहमी से थप्पड़ से पीटने लगे फिर उसके बाद सिपाही ने पुलिस गाड़ी से लाठी निकाला और बेरहमी से पिटाई कर दी। जब इतने से भी सिपाही का दिल नही भरा तो एक सिपाही ने मिस्त्री चन्द्रभूषण कुमार का दोनों हाथ पकड़ लिया और दूसरे सिपाही ने बेरहमी से मिस्त्री चन्द्रभूषण कुमार की पिटाई करने लगा। 


घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त हो चुका है। आसपास और मौके पर मौजूद लोगों की माने तो सिपाही और पुलिस वाहन के ड्राइवर की अमानवीय चेहरा देखकर हैरत में पड़ गए। पीड़ित युवक और परिजनों ने एसपी साहब से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी सिपाही व ड्राईवर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। 


वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस पब्लिक फ्रेंड्ली के साथ-साथ पूरा पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा कर दिया। वही सहरसा में पुलिस पिटाई मामले को लेकर बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा के विधायक शुर्यकांत पासवान ने बिहार सरकार और सहरसा पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि जिस तरह सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह सिपाही और ड्राईवर के द्वारा युवक की पिटाई की जा रही उससे लगता है पुलिस भांग पी लिया है क्या जो आये दिन हमारे गरीब गुरबों की बेरहमी से पिटाई करने में लगी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अविलंब जाँच कर के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें, यही मेरी सहरसा एसपी से मांग है।