SUPAUL: सुपौल के त्रिवेणीगंज प्रखंड के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 7 में बीती देर रात अचानक आग लगने से 12 घर जलकर राख (dozen houses were burnt) हो गए। लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर रात सबसे पहले गोनर शर्मा के घर में आग (fire) लगी और जब तक लोग कुछ समझ पाते आग की लपटों ने भयानक रूप धारण कर लिया।
आघ ने एक के बाद एक बारह घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए मोटर पंपसेट से पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि, तबतक 12 घरों की लाखों रूपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
अगलगी की इस घटना में 12 घर में रखे सामान, दो मोटरसाइकिल और दो साइकिल भी जलकर राख हो गए हैं। आग कैसे लगी किसी को कुछ पता नहीं है। अंचलाधिकारी के निर्देश पर हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है, जो अगलगी की घटना में हुए क्षति का आकलन कर रहे हैं।