PATNA :बुधवार की रात से ही हवा ने अपना रुख बदल लिया है. पटना समेट पूरे बिहार में अभी तक पुरवैया हवा चल रही थी, जिस कारण से मौसम शुष्क बना हुआ था पर अब पछुआ हवा चलने लगी है. जिससे रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ी इलाकाें में बर्फबारी व मैदानी इलाकाें में हल्की बारिश हो रही है, जिसका असर अब बिहार के भी मौसम पर पड़ेगा. लेकिन इसका असर बिहार में आने में कम से कम तीन दिन लगेगा.
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर 15 नवंबर के बाद बिहार में भी पहुंच जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसरा छठ तक बिहार में ठंड बढ़ जाएगी. कई इलाकों में कुहासे भी छा सकते हैं.