DHANBAD: BCCL के एरिया-4 अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह स्थित आउटसोसिंग साइट पर चाल धंसने से दो लोगों की मौत के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठने लगी है। जोगता नागरिक समिति 24 मार्च को अवैध कोयला खनन के दौरान हुए हादसे की जांच CBI से कराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है। चाल धंसने से राजगंज डोमनपुर के करण रवानी और बेजकाटांड निवासी जोगेंद्र उर्फ की मौत हो गई थी और करीब 6 लोग घायल हो गए थे जिन सभी का इलाज रांची रिम्स और धनबाद के अस्पताल में चल रहा है।
वही दूसरी ओर BCCL इस तरह के किसी भी घटना से इंकार कर रही है। BCCL की 5 सदस्यीय जांच टीम का कहना है कि हादसा होने के उनके पास किसी तरह के कोई साक्ष्य नहीं है। जबकि हकीकत है कि हादसे से जुड़े हुए कई तस्वीर और वीडियो हादसे के बाद अबतक सामने आ चुका है। BCCL एरिया-4 के GM एमएस दूत इस पूरी घटना को सोशल मीडिया की उपज बता रहे है। सोशल मीडिया को दोषी ठहराते हुए BCCL एरिया-4 के GM ने तेतुलमारी पुलिस को सोशल मीडिया पर कार्रवाई करने को लेकर लिखित शिकायत दी है।
24 मार्च को हुए हादसे को लेकर BCCL ने न तो आउटसोसिंग कंपनी और न ही कोयला तस्करों पर अबतक किसी प्रकार का एक्शन लिया हैं। इस घटना के बाद भी इलाके में कोयले का अवैध खनन अब भी जारी है। मोदीडीह के पास हुए अवैध खनन का मामला विधानसभा में भी गूंजा था। यही नहीं इस घटना के बाद जोगता नागरिक समिति पूरे मामले की CBI से जांच कराने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। वही घटनास्थल जांच के लिए पहुंचे धनबाद SDM प्रेम कुमार तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे मामले की अभी जांच चल रही है जांच के बाद मीडिया को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।