ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ट्रक चालक पर 1 लाख 41 हजार का जुर्माना, देश भर में अब तक की सबसे बड़ी पेनाल्टी

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 11 Sep 2019 02:11:51 PM IST

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ट्रक चालक पर 1 लाख 41 हजार का जुर्माना, देश भर में अब तक की सबसे बड़ी पेनाल्टी

- फ़ोटो

JAIPUR: देश में नये ट्रैफिक नियमों को लेकर मचे बवाल के बीच जुर्माने का रिकॉर्ड बन गया है. दिल्ली में एक ट्रक मालिक को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए 1 लाख 41 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है. राजस्थान के एक ट्रक मालिक को जुर्माने की ये राशि अदा करनी पड़ाी है. जुर्माने का रिकार्ड समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक इस ट्रक को 5 सितंबर को दिल्ली में पकड़ा गया था. ट्रक में ओवरलोडिंग समेत कई अन्य गड़बड़ियां पायी गयी थीं. इसके बाद मामले को रोहिणी कोर्ट के मजिस्ट्रेट के सुपुर्द कर दिया गया. मजिस्ट्रेट ने नये ट्रैफिक नियमों के मुताबिक ट्रक पर एक लाख 41 हजार का जुर्माना लगाया. ट्रक मालिक भगवान राम ने दो दिन पहले जुर्माने की राशि अदा कर अपने वाहन को छुड़ाया है. नये ट्रैफिक नियमों पर देश भर में बवाल केंद्र सरकार ने एक सितंबर से नये ट्रैफिक नियम लागू किये हैं. तब से देश भर में तूफान मचा है. हर रोज जुर्माने के नये रिकार्ड बन रहे हैं. इससे पहले ओडिशा के संबलपुर में एक ट्रक ड्राइवर पर 86 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगा था. ट्रक पर जेसीबी मशीन लेकर जा रहे चालक पर तीन सितंबर को जुर्माना लगाया गया था. इससे पहले ओडिशा के ही एक ऑटो रिक्शा चालक पर 47 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगा था. लेकिन दिल्ली में राजस्थान के ट्रक मालिक ने जुर्माने के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं. नये नियमों पर भारी विरोध के बावजूद सरकार ने इनमें बदलाव की संभावना को खारिज कर दिया है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कह चुके हैं कि यातायात नियमों को तोड़ने वाले में डर जरूरी है. गडकरी ने ये भी है कहा है कि तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के लिए कभी उन पर भी जुर्माना लग चुका है.