1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 09 Aug 2019 03:39:32 PM IST
- फ़ोटो
DESK : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड NADA के नियमों पर सहमत हो गया है, जिसके बाद अब सभी क्रिकेटरों को डोप टेस्ट देना होगा. इसकी पुस्टि खेल सचिव राधेश्याम झुलानिया ने की है. राधेश्याम झुलनिया के अनुसार BCCI वर्षों से चली आ रही अवहेलना को खत्म करते हुए राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के दायरे में आने को तैयार हो गया है. BCCI के NADA के दायरे में आने के बाद अब सभी क्रिकेटरों को डोप टेस्ट देना होगा. गौरतलब है कि अब तक BCCI NADA के दायरे में आने से इनकार करता आया है. BCCI का दावा रहा है कि वो स्वायत्त निकाय है, कोई राष्ट्रीय खेल महासंघ नहीं और सरकार से फंडिंग नहीं लेता. हालांकि खेल मंत्रालय उसे नाडा के अंतर्गत आने की बात करता रहा है.