अब पटना में पप्पू यादव बेचेंगे प्याज ! बिस्कोमान वाले रेट पर होगी सेलिंग

1st Bihar Published by: Updated Sun, 01 Dec 2019 12:31:36 PM IST

अब पटना में पप्पू यादव बेचेंगे प्याज ! बिस्कोमान वाले रेट पर होगी सेलिंग

- फ़ोटो

PATNA : पटनावासियों के अब बिस्कोमान के बाद जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव प्याज बेचेंगे। बिस्कोमान ने तो सस्ते दर पर प्याज बेचने से तौबा कर ली है लेकिन अब ये जिम्मा पूर्व सांसद पप्पू यादव संभालेंगे। बता दें कि ये वहीं पप्पू यादव हैं जिन्होनों अकेले दम पर पटना के पानी में डूब रहे लोगों को राहत पहुंचाने का जिम्मा संभाला था।

पप्पू यादव ने घोषणा कर दी है कि वे  दो दिसंबर से पटना में 35 रुपया प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध करवाएंगे।पप्पू यादव खासकर वैसे घऱों में प्याज उपलब्ध करवाएंगे जहां शादी-ब्याह है। पप्पू यादव की ये घोषणा ऐसे वक्त की है जब बिस्कोमान ने प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने का हवाला देकर सस्ते दर से प्याज न बेचने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि बिहार में प्याज की कीमत खुदरा बाजार में 80 से 90 रुपए है। प्याज की बढ़ती कीमत के बीच बिस्कोमान ने पटना समेत कई जिलों में लोगों को 35 रुपए प्रति किलो दर से प्याज उपलब्ध कराया था लेकिन इस दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

संकट की घड़ी में पप्पू यादव हर बार पटनावासियों के साथ खड़े दिख रहे हैं। इससे पहले बाढ़ के दौरान पटना के लोगों की मदद की थी। इस दौरान पप्पू और उनके कार्यकर्ताओं ने पटना के ऐसे इलाके जो पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब चुके थे में जाकर लोगों की कई दिनों तक मदद की थी।

गौरतलब है कि प्याज की कीमतों को लेकर जहां केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं । उन्होनें प्याज की फसल चौपट होने के लिए प्राकृतिक प्रकोप को जिम्मेवाद बताया। इसके बाद से ही केन्द्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है। उधऱ बिहार सरकार को भी विपक्ष लगातार निशाना बना रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने अंदाज में प्याज की तुलना अनार से लालू ने लिखा है मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर..पिअजवा अनार हो गईल बा...। उन्होनें एक साथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान , मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को निशाना बनाया।