अब मांझी ने बिहार में शराबबंदी का मोदी मॉडल लागू करने की बात कही

अब मांझी ने बिहार में शराबबंदी का मोदी मॉडल लागू करने की बात कही

MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक से बढ़कर एक बयान दे रहे हैं. पहले मांझी ने कहा कि थोड़ी थोड़ी पीनी चाहिए, फिर कहा कि  रात 10 बजे के बाद पीनी चाहिए. अभी यह मामला गरम ही था कि उन्होंने एक और मांग कर दी है.


एक कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे मांझी ने नीतीश कुमार से मांग की है कि बिहार में गुजरात मॉडल (मोदी मॉडल) शराबबंदी लागू की जाए. उन्होंने इसका उदहारण देते हुए कहा कहा कि 'महात्मा गांधी के गुजरात में सबसे पहले शराबबंदी लागू हुई थी. वहां का मॉडल ठीक है. उन्होंने कहा कि वही मॉडल बिहार में भी लागू किया जाए. तभी यह सफल हो पायेगा. अभी की शराबबंदी फेल है. इस कानून से गरीब लोग पिस रहे हैं. ' 


हालांकि मांझी ने इस दौरान ये भी कहा कि शराब को लेकर एक कानून ये भी है कि कोई भी शख्स पीकर किसी सार्वजनिक स्थान पर जाए, हंगामा करे तो उसको गिरफ्तार किया जाए. मांझी के मुताबिक बिहार सरकार इस कानून को भी इस्तेमाल कर सकती है.