PATNA: बिहार पुलिस में अब ट्रांसजेंडर भी दारोगा और सब इंस्पेक्टर बनेंगे. इनकी सीधी नियुक्ति होगी. बहाली में उम्र में छूट मिलेगी. गृह विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है.
सिपाही संवर्ग के लिए नियुक्ति प्राधिकार एसपी एवं सब इंस्पेक्टर के लिए नियुक्ति प्राधिकार डीआईजी स्तर के पदाधिकारी होंगे. दोनों संवर्ग में बहाली के लिए जो भी बहाली निकलेगा उसमें हर 500 पद में एक पद ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित रहेगा. इस पद के लिए अलग से विज्ञापन भी प्रकाशित होगा,
उम्र में मिलेगी छूट
बताया जा रहा है कि ट्रांसजेंडरों की सीधी नियुक्ति शैक्षणिक अर्हता पुलिस मैन्युअल 1978 में सिपाही संवर्ग के लिए तथा पुलिस अवर निरीक्षक संवर्ग के लिए निर्धारित अनुसार ही होगी. ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी को बिहार राज्य का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र भी देना होगा जिससे यह प्रमाणित हो कि वे ट्रांसजेंडर हैं.